Top 7 upcoming cng cars in India in 2023 | Tata cng cars | maruti cng cars

भारत में इस साल बहुत सारी नई सीएनजी कार्स (cng cars) लॉन्च होने वाली है जिनमे मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी, टाटा अल्टरोज सीएनजी,टाटा पंच सीएनजी, टोयोटा हाइराइडर सीएनजी, किआ सोनट सीएनजी, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी और हुंडई i20 सीएनजी शामिल हैं। इस ब्लॉग पोस्ट हम इस साल लॉन्च होने वाली टॉप 7 सीएनजी गाड़ियों (top 7 upcoming CNG cars 2023 in India) के बारे में बात करने वाले हैं।

Top 7 Upcoming CNG cars in India 2023

भारत में सीएनजी (cng) गाड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा है और इसी के चलते भारतीय कार कंपनियां भी अपनी गाड़ियों के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट हम इस साल लॉन्च होने वाली टॉप 7 सीएनजी गाड़ियों (top 7 upcoming CNG cars 2023 in India) के बारे में बात करने वाले हैं।

1: मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी (maruti suzuki brezza cng) 2023

Maruti suzuki brezza cng 2023

मारुति सुजुकी ब्रेजा (maruti suzuki brezza cng) एक बहुत ही फेमस सबकंपेक्ट एसयूवी है जो अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है लेकिन साल 2023 के शुरुआत में ही इसके सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च होने की पूरी संभावना है मारुति सुजुकी ब्रेज़्जा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन आता है जो 6000rpm पर 103.26 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4400rpm पर 138nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।मारुति सुजुकी ब्रेज़्जा की कीमत 7.99 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए तक जाती हैं जबकि ब्रेज़ा सीएनजी 2023 (maruti suzuki brezza cng price) की कीमत ब्रेज़्जा पेट्रोल वेरिएंट से लगभग एक लाख रुपए अधिक होने का अनुमान है।

2 : टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (tata altroz cng) 2023

Tata altroz cng 2023

टाटा मोटर्स भी अपने पैसेंजर व्हीकलो मे इलेक्ट्रिक के साथ साथ सीएनजी वेरिएंट्स का भी विस्तार कर रहा हैं अभी तक टाटा मोटर्स कार्स (Tata motors cars) के सिर्फ दो मॉडल टियागो (Tiago) और टिगोर (Tigor) में ही सीएनजी का विकल्प मिलता है, लेकिन टाटा मोटर्स जल्द ही प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के सीएनजी (tata altroz cng) वेरिएंट को लॉन्च कर सकता है टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक है टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल में 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन आता है। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (tata altroz cng price) 2023 की कीमत रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट से लगभग एक लाख रुपए अधिक हो सकती हैं।

3 : टाटा पंच सीएनजी (Tata punch cng) 2023

Tata Punch cng 2023

टाटा पंच एक माइक्रो एसयूवी है जो टाटा की पैसेंजर व्हीकलो में टाटा नेक्सॉन के बाद दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी कार है टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है लेकिन टाटा मोटर्स इसके सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है टाटा पंच सीएनजी (Tata punch cng price) 2023 की कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से लगभग 90000 रुपए अधिक हो सकती हैं।

4 : टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota urban cruiser hyryder) 2023

Toyata urban cruiser hyryder cng 2023

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो भारत में जल्द ही सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च हों सकती हैं टोयोटा ने इसकी पुष्टि कर दी है इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन मिलेगा जो अभी मारुति सुजुकी के एक्सएल 6 (XL6) और एर्टिगा (ertiga) एस-सीएनजी में उपलब्ध हैं। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota urban cruiser hyryder) के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.48 लाख से 18.99 लाख रुपए तक जाती है लेकिन टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से लगभग एक लाख रुपए अधिक हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य का नियम 1 अक्टूबर 2023 से लागू होगा नियम

5 : किआ सोनेट सीएनजी (kia sonet cng) 2023

kia sonet cng 2023

किआ सोनेट को भारतीय भारत में बहुत पसंद किया जा रहा हैं और किआ मोटर बहुत जल्द किआ सोनेट सीएनजी (kia sonet cng) को भारत में लॉन्च करने वाला हैं, किआ सोनेट सीएनजी को परीक्षण के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है हालांकि इसके बॉडी लुक में कोई मेजर बदलाव नहीं किए गए है लेकिन इसके रियर विंडशिल्ड पर सी यूएनजी के स्टीकर लगे हुए थे जिससे ये साफ होता है इसे लॉन्च किया जा सकता है, किआ सोनेट में अभी तक दो इंजन ऑप्शन मिलता है जिसमें 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं।किआ सोनेट के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.35 लाख से 13.34 लाख रुपए के बीच हैं और किआ सोनेट सीएनजी (kia sonet cng) 2023 की कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट से लगभग एक लाख रुपए अधिक हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: कार की बैटरी डाउन होने पर गाड़ी को कैसे स्टार्ट करे?

6: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी (maruti suzuki grand vitara cng) 2023

Maruti suzuki grand vitara cng 2023

मारुति सुजुकी भारत में सबसे अधिक सीएनजी गाडियां बेचने वाली कंपनी है और अब को कंपनी देश में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा का भी एस-सीएनजी वेरिएंट लांच करने की तैयारी में हैं, ग्रैंड विटारा पेट्रोल की कीमत 10.45 लाख से 19.95 लाख तक जाती हैं अनुमान है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी 2023 (maruti suzuki grand vitara cng 2023 price) की कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट से लगभग 90 हजार रूपए अधिक हो सकती हैं।

7 : हुंडई आई 20 सीएनजी (hyundai i20 cng)

hyundai i20 cng 2023

हुंडई इंडिया भी सीएनजी वेरिएंट में अपना दबदबा बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है क्युकी मारुति सुजुकी, टाटा और टोयोटा जैसी कंपनियां सीएनजी गाड़ियों पर बहुत अच्छा काम कर रहा हैं और इन्हें बहुत अच्छी सेल भी मिल रही हैं, हुंडई भी अब grand i10 nios सीएनजी के बाद i20 सीएनजी को मार्केट में उतार सकती है ऐसा अनुमान है कि i20 सीएनजी में भी grand i10 Nios cng में इस्तेमाल होने वाला 1.2 लीटर इंजन का इस्तेमाल कर सकता है जो सीएनजी में 68ps और 95nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

सवाल और जवाब (FAQ)

क्या सीएनजी कारों का भविष्य है?(Do CNG cars have future?)

पिछले 2-3 वर्षो से सीएनजी गाड़ियों को डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है जिसका सबसे बड़ा कारण देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का बढ़ना है और आज के समय में देश में लगभग 4000 सीएनजी स्टेशन है वही भारत सरकार का 2030 तक मार्केट में 30% वाहनों को इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य है लेकिन इसके बाद भी 70% बाजार सीएनजी के लिए खाली रहेगा तो जाहिर सी बात है कि भारत में सीएनजी के लिए आगे के कम से कम 20 साल बहुत अच्छे है।

Leave a Comment