Maruti suzuki cars fastival offer and discount | Alto 800, Alto k10 और wagonR पर भारी छूट

Maruti suzuki fastival offer के तहत अपनी गाड़ियों पर भारी छूट (discount) दे रही हैं जिसमे alto 800, alto k10 और wagonR शामिल हैं।

Maruti suzuki fastival (deepawali) offer and discount

भारत में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है और इसी के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर और डिस्काउंट दे रहे हैं। अगर आप भी कार खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए अभी कार खरीदने का बहुत सुनहरा मौका है क्युकी अभी मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर बहुत ही अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम maruti suzuki fastival offer के बारे में बात करेगें कि मारुति की कौन सी गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti suzuki alto 800 fastival offer and
discount

Alto 800 2022 fastival offer

इस समय Maruti suzuki alto 800 के टॉप मॉडल पर 36000 रूपये की छूट मिल रही है और alto 800 के बेस मॉडल पर 11000 रूपये की छूट मिल रही हैं। Alto 800 में 796 cc का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है यह हैचबैक पेट्रोल में 22.74 km/L और सीएनजी (CNG) में 30.46 km/kg की माइलेज देती हैं।

Maruti suzuki alto k10 fastival offer and discount

Alto k10 2022 deepavali offer

Maruti suzuki alto k10 पर 39500 रूपये की छूट दे रही हैं। Alto k10 में 1 लीटर का k10c पेट्रोल इंजन आता है जो 66 bhp की पॉवर और 89nm का टॉर्क जेनरेट करता है alto k10 पेट्रोल में 24.39 km/L की माइलेज देती हैं

ये भी पढ़ें: होंडा कार्स इंडिया fastival offer

Maruti suzuki wagonR fastival offer and discount

wagonR 2022 fastival offer

Maruti suzuki wagonR भारत की बहुत ही लोकप्रिय हैचबैक है इसमें मैनुअल और ए एम टी (AMT) दोनों वेरियंटस आते है और त्योहारी सीजन (fastival session) में इसके दोनों वेरियंट्स में 31000 रूपये तक की छूट मिल रही हैं। Maruti suzuki wagonR अभी 1.0 लीटर और 1.2 लीटर डुअलजैट , डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह हैचबैक पेट्रोल में 23 km/l से 24 km/l की माइलेज देती हैं।

निष्कर्ष (My opinion)

मेरे विचार से अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी आपके लिए कार खरीदने का सुनहरा मौका है क्युकी अभी त्योहारी सीजन के चलते लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं और हां ज्यादा जल्दीबाजी की कोई जरूरत नहीं है आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर डिकाउंट के बारे में पता जरूर करें।

धन्यवाद🙏

मैं आपका दोस्त – राकेश डंगवाल

Leave a Comment