Honda cars फेस्टिवल ऑफर “drive in 2022, pay in 2023″ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक वैध । जाने डिटेल

Honda cars fastival offer: “drive in 2022, pay in 2023” यह ऑफर 30 अक्टूबर 2023 तक होंडा सिटी और होंडा अमेज के सभी वेरियंट्स के लिए 31 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध होगा।

Honda cars India fastival offer

Honda cars India त्योहारी सीजन के चलते ग्राहकों को ” Drive in 2022, pay in 2023″ऑफर के तहत एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। होंडा कार्स इंडिया ने सोमवार (3/10/2022) को बताया कि उसने होंडा सिटी (honda city)और होंडा अमेज (honda amaze) के सभी सभी वेरियंट्स मे ग्राहकों के लिए कार फाइनेंस योजना शुरू करने के लिए कोटक महिन्द्रा प्राइम लिमिटेड (kMPL) के साथ साझेदारी की है। ” ड्राइव इन 2022, पे इन 2023″ नामक अपनी इस ऑफर के माध्यम से ग्राहकों के पास 2022 में गाड़ी खरीदकर उसका भुगतान 2023 में ईएमआई (EMI) के माध्यम से करने का विकल्प होगा। “ये ऑफर होंडा कार्स के सभी ऑथराइज डीलरशिप और कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (KMPL) की शाखाओं पर उपलब्ध होगी।यह फेस्टिवल ऑफर होंडा सिटी और होंडा अमेज के सभी वेरियंट्स के लिए 31 अक्टूबर 2022 तक वैध रहेगा।

Honda City

होंडा कार्स की भारत छोड़ने की अफवाह पर सफाई

पिछले महीने होंडा कार्स के भारत छोड़ने की अफवाह फैली थी जिसमे बताया गया था कि “दिग्गज जापानी ऑटो कंपनी “होंडा कार्स” जल्द ही भारत में अपने शोरूम (दुकानें) बंद कर सकती है” लेकिन इस पर होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि कंपनी की भारत में कारोबार बंद करने की कोई योजना नहीं है ये सिर्फ एक अफवाह है, होंडा कार्स ने कहा कि “कंपनी आने वाले दिनों में भारत में कारोबार बढ़ाने की योजना पर कार्य कर रही है ” समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) से बात करते हुए होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ (CEO) ताकुया त्सुसरा ने कहा कि “हम एक ऐसे बाजार को कैसे छोड़ सकते है जो विश्व स्तर पर चौथा सबसे बड़ा बाजार है उन्होंने कहा कि हम भारत में पिछले 20 से अधिक वर्षों से अपनी सेवाए प्रदान कर रहे हैं इसलिये होंडा का भारत छोड़ने का कोई कारण ही नही बनता ये सिर्फ एक अफवाह है”

ये भी पढ़ें: 6 airbags in cars का प्रस्ताव टला

ये भी पढ़ें: आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार

निष्कर्ष (My opinion)

मेरे विचार से होंडा कार्स इंडिया की यह ऑफर ग्राहकों को राहत के साथ- साथ कंपनी की सेल्स(खरीदारी) बढ़ाने में भी मदद करेगी। इस स्कीम की मदद से ग्राहक इस त्योहारी सीजन में बिना पर्याप्त बजट के अपने सपनो की कार अपने घर ले जा सकते हैं।

Leave a Comment