
भारत सरकार ने 1 अक्टूबर 2023 से M1 कैटेगरी वाहनों में कम से कम 6 एयरबैग्स का होना अनिवार्य कर दिया है हालांकि ये नियम 1 अक्टूबर 2022 से ही लागू होने वाला था लेकिन ग्लोबल सप्लाई चेन की कमी के कारण सरकार ने इसे 1 अक्टूबर 2023 से लागू करने का फैसला लिया है। हालांकि इस नियम के लागू होने से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी लेकिन सड़क दुर्घटना से होने वाले मौतों को रोकने के लिए ये बहुत ज्यादा जरूरी हैं। वैसे जिन M1 कैटेगरी की बात हो रही है क्या आप जानते है ये ये M1 कैटेगरी क्या है? या इस M1 कैटेगरी में कौन कौन से वाहन आते है? क्या आपको पता है कि व्हीकल सिगमेंट में कितने प्रकार की कैटेगरी है ? और आपकी गाड़ी कौन सी कैटेगरी में आती है ? अगर आप पास भी इन सवालों के जवाब नहीं है तो इस लेख को पूरा पढ़िए क्युकी इस लेख में मैं आपको सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
(1). A वाहन श्रेणी ( A category vehicle)

इस कैटेगरी में कृषि वाहन (agriculture vehicle) आते हैं जैसे ट्रैक्टर इत्यादि।
(2). C वाहन श्रेणी (C category vehicle)

C कैटेगरी में निर्माण उपकरण वाहन (construction equipment vehicle)आते है।
(3). L श्रेणी वाहन (L category vehicles)

इस श्रेणी में मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा आते है इस कैटेगरी में पांच अलग अलग कैटेगरी L1,L2,L2,L5 M और कैटेगरी है।
L1 वाहन श्रेणी (L1 category vehicle)
इस कैटिगरी में वह मोटरसाइकिल आती है जिनकी स्पीड 45 km/h से अधिक न हो और जिनके इंजन की क्षमता 50 cc(क्यूबिक सेंटीमीटर) या इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के मामले में 0.5 kw(किलोवाट) से कम होती हैं
L 2 वाहन श्रेणी (L 2 category vehicle)
L 2 कैटेगरी में वो मोटरसाइकिल आती है जो L 1 कैटेगरी में नही आते हैं।
L 3 वाहन श्रेणी ( L 3 category vehicle)
L 3 कैटेगरी में वो मोटरसाइकिले आती है जिनकी स्पीड 50 km/h से अधिक और इंजन की क्षमता 50 cc se अधिक होती हैं इलेक्ट्रिक सिग्मेंट में 0.5 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले मोटरसाइकिल आती हैं।
L 5 M वाहन श्रेणी (L 5 M category vehicle)
L 5 M वाहन श्रेणी में यात्रियों को ढोने वाले वो ऑटो वाहन आते हैं जिनका वजन 1500 kg(किलोग्राम) तक होता है जैसे- ऑटो रिक्शा आदि।
L 5 N वाहन श्रेणी (L 5 M category vehicle)
L 1 को छोड़कर जो भी मोटरसाइकिल होती है वो सभी L 5 N कैटेगरी में आती है।
M श्रेणी वाहन (M category vehicle)

M कैटेगरी में वो वाहन आते हैं जो यात्रियों को ढोने के काम आते हैं इनमे कम से कम 4 पहिये होते हैं।
M1 श्रेणी वाहन (M 1 category vehicle)
इस कैटेगरी में वो चार पहिये वाहन आते हैं जो यात्रियों को ढोने के काम आते हैं और जिनमे चालक (driver) सीट के अलावा 8 सीट से अधिक ना हो। ये वहीं वाहन श्रेणी है जिसमें सरकार के नियमानुसार 1 अक्टूबर 2023 से कम से कम 6 एयरबैग्स अनिवार्य होगा ।
M2 श्रेणी वाहन (M2 category vehicle)
इस श्रेणी में वो मोटर वाहन आते हैं जो यात्रियों को ढोने के काम आते हैं और जिनमे चालक सीट के अलावा 9 या फिर इससे अधिक सीटें होती हैं, इन वाहनों का ग्रॉस वेट 5 टन या उससे अधिक होता है।
M2 G श्रेणी वाहन (M2G category vehicle)
इस श्रेणी में वो मोटर वाहन आते हैं जो यात्रियों को ढोने के काम आते हैं और जिनमे चालक सीट के अलावा 9 या फिर इससे अधिक सीटें होती हैं इन वाहनों का ग्रॉस वेट 5 टन या उससे कम होता है, साथ ही इनमे ऑफ रोड (दो देशों के बीच चलने की क्षमता) होती हैं।
M3 श्रेणी वाहन (M3 category vehicle)
इस श्रेणी में वो मोटर वाहन आते हैं जिनमे चालक सीट के अलावा 9 या फिर इससे अधिक सीटें होती हैं इन वाहनों का ग्रॉस वेट 5 टन से अधिक होता है।
M3 G श्रेणी वाहन (M3G category vehicle)
इस श्रेणी में वो मोटर वाहन आते हैं जिनमे चालक सीट के अलावा 9 या फिर इससे अधिक सीटें होती हैं इन वाहनों का ग्रॉस वेट 5 टन से अधिक होता है।साथ ही इन गाड़ियों में ऑफ रोड (दो देशों के बीच चलने की क्षमता) होती हैं।
ये भी पढ़ें: https://autoegy.com/2022/09/29/tata-tiago-ev-2022-price-range-images-and-review/
N श्रेणी वाहन (N category vehicle)

N कैटेगरी में वो मोटर वाहन आते हैं जिनमे कम से कम 4 पहिये होते हैं और जिनको सामान ढोने में इस्तेमाल किया जाता हैं साथ ही ये कुछ परिस्थितियों में व्यक्तियों को भी इधर उधर ले जा सकते हैं इस श्रेणी में भी तीन अलग अलग N1,N2 और N3 कैटेगरी होती हैं।
N1 श्रेणी वाहन (N1 category vehicle)
N1 श्रेणी में वो मोटर वाहन आते है जो सामान ढोने में इस्तेमाल किये जाते हैं और जिनका वजन 3.5 टन या इससे कम होता है।
N2 श्रेणी वाहन (N2 category vehicle)
N2 श्रेणी में वो वाहन आते है जो सामान ढोने में इस्तेमाल किये जाते हैं और जिनका वजन 3.5 टन से 12 टन तक होता है।
N3 श्रेणी वाहन (N2 category vehicle)
N3 श्रेणी में वो वाहन आते है जो सामान ढोने में इस्तेमाल किये जाते हैं और जिनका वजन 12 टन से अधिक होता है।
T श्रेणी वाहन (T category vehicle)

T कैटेगरी में ट्रेलर कैटेगरी की गाड़ियां आती है इनका इस्तेमाल सामान ढोने के लिए किया जाता हैं इनमे पांच अलग अलग कैटेगरी T1,T2,T3,T4 और T5 होती हैं।
T1 श्रेणी वाहन (T1category vehicle)
T1 कैटेगरी वाहनों का वजन 0.75 टन से कम होता है।
T2 श्रेणी वाहन (T2 category vehicle)
T2 कैटेगरी वाहनों का वजन 0.75 टन से 3.5 टन के बीच होता है।
T3 श्रेणी वाहन (T3 category vehicle)
T3 कैटेगरी वाहनों का वजन 3.5 टन से 10 टन के बीच होता है।
T4 श्रेणी वाहन (T4 category vehicle)
T4 कैटेगरी वाहनों का वजन 10 टन होता है।
T5 श्रेणी वाहन (T5 category vehicle)
कैटेगरी में वो सेमी ट्रेलर ट्रक आते है जिन्हे तीन पहियों से खींचा जाता हैं।
2 thoughts on “6 Airbags in Cars: कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य का प्रस्ताव टला, अब 1 अक्टूबर 2023 से लागू होगा नियम”