वैसे तो बैटरी डाउन (battery down) होने पर गाड़ी को स्टार्ट करने के कई तरीके होते है जैसे “धक्का लगाकर गाड़ी को स्टार्ट करना, दूसरी गाड़ी की बैटरी से स्टार्ट करना, इनवर्टर की बैटरी से स्टार्ट करना आदि” लेकिन ये आपकी बैटरी की कंडीशन (हालत) पर निर्भर करता है अगर आपकी बैटरी में थोड़ा सा भी चार्ज है मतलब स्विच ऑन (ignition on) करने पर गाड़ी के डेक्सबोर्ड या (मीटर) में सभी लाइट आ रही है और आपकी गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन (manual transmission) में हैं तो आप अपनी गाड़ी को कुछ लोगो की मदद से धक्का लगवाकर भी स्टार्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी गाड़ी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (automatice transmission) हैं या फिर आपकी बैटरी बिल्कुल खत्म हो गई है और स्विच ऑन करने पर गाड़ी के डेक्सबोर्ड में कोई भी लाइट नहीं आ रही हैं तो इसे किसी दूसरी बैटरी की मदद से स्टार्ट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि गाड़ी या कार की बैटरी डाउन होने पर गाड़ी को घर पर ही कैसे स्टार्ट करे।
धक्का लगाकर गाड़ी (कार) स्टार्ट कैसे करें? How to push start a car?

सबसे पहले गाड़ी के अंदर बैठकर गाड़ी का स्विच ऑन करें उसके बाद गाड़ी में दूसरा (2nd) गियर लगाकर क्लच को पूरा दबाकर रखे फिर कुछ लोगो की मदद ( गाड़ी के वजन के हिसाब) से गाड़ी को आगे की ओर धक्का (pull) लगवाए और जैसे ही गाड़ी स्पीड पकड़ती है तो तुरंत झटके से क्लच पैदल को छोड़ दे और आपकी गाड़ी स्टार्ट हो जायेगी लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि “इस प्रक्रिया में एकदम झटका सा लग सकता है इसलिए पहले से ही चौकन्ना रहे और ब्रेक का ध्यान रखें”। आप इस प्रक्रिया को रिवर्स गियर से भी कर सकते है इसके लिए गाड़ी को पीछे की ओर (रिवर्स गियर में) धक्का लगवाना पड़ेगा।
दूसरी गाड़ी की बैटरी से गाड़ी (कार) स्टार्ट कैसे करें?How to start a car with another vehicle’s battery?

दूसरी गाड़ी की बैटरी से स्टार्ट करने के लिए आपको जंपर वायर (jumper wire) या मोटी वाली दो तार की जरूरत पड़ेगी, तार मिल जाने के बाद आपको दूसरी गाड़ी को आपकी गाड़ी के बैटरी के पास लाकर या (आप दूसरी गाड़ी की बैटरी उतारकर भी ला सकते हैं) “एक जंपर वायर या तार उसकी बैटरी के पॉजिटिव (positive(+)) पॉइंट को अपने बैटरी के पॉजिटिव (+) पॉइंट और दूसरे तार को दूसरी बैटरी के नेगेटिव (-) पॉइंट से अपनी बैटरी के नेगेटिव (-) पॉइंट पर अच्छे से जोड़ लेना है अथवा सभी तारो को अच्छे से पकड़ कर रखना है (इन्हे थोड़ा जोर से दबाकर रखना पड़ेगा ताकि करंट अच्छे ट्रांफर हो पाए)(नोट:ध्यान रहे पॉजिटिव पॉइंट को पॉजिटिव पॉइंट और नेगेटिव पॉइंट को नेगेटिव पॉइंट से ही लगाए) इसके बाद किसी दूसरे आदमी की मदद से गाड़ी की न्यूटल पोजीशन में कर गाड़ी को स्टार्ट करवाए आपकी गाड़ी स्टार्ट हो जायेगी“, गाड़ी स्टार्ट होने के बाद अपनी गाड़ी में थोड़ी सा एक्सीलेटर देकर रखे और सावधानी पूर्वक इन तार अथवा जंपर वायर को दोनो बैटरी से हटा लें।
इनवर्टर की बैटरी से गाड़ी स्टार्ट कैसे करे?how to start car with inverter battery?

इनवर्टर की बैटरी से गाड़ी स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले इनवर्टर बैटरी को उसके चार्जर (इनवर्टर) से हटा (disconnect) ले इसके बाद आपको जंपर वायर (jumper wire) या केबल की मोटी वाली दो तार की जरूरत पड़ेगी जो एक बैटरी से दूसरे बैटरी तक आसानी से पहुंच जाए, तार मिल जाने के बाद एक जंपर वायर या केबल तार (मोटी तार) को इनवर्टर बैटरी के पॉजिटिव (positive(+)) पॉइंट को अपने बैटरी के पॉजिटिव (+) पॉइंट और दूसरे तार को दूसरी बैटरी के नेगेटिव (-) पॉइंट से अपनी बैटरी के नेगेटिव (-) पॉइंट पर अच्छे से जोड़ लेना है अथवा सभी तारो को अच्छे से पकड़ कर रखना है (इन्हें थोड़ा जोर से दबाकर रखना पड़ेगा ताकि करंट अच्छे से ट्रांसफर हो सके )(नोट:ध्यान रहे पॉजिटिव पॉइंट को पॉजिटिव पॉइंट नेगेटिव पॉइंट को नेगेटिव पॉइंट पर ही लगाए) इसके बाद किसी दूसरे व्यक्ति की मदद से गाड़ी को न्यूटल पोजीशन में कर गाड़ी को स्टार्ट करवाए आपकी गाड़ी स्टार्ट हो जायेगी, गाड़ी स्टार्ट होने के बाद अपनी गाड़ी में थोड़ी सा एक्सीलेटर देकर रखे और सावधानी पूर्वक इन दोनों तार अथवा जंपर वायर को बैटरी से हटा लें।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी सिर्फ लेड एसिड बैटरी (lead acid battery) के लिए ही दी गई है।
पूरी तरह से खत्म(dead) बैटरी से भी गाड़ी स्टार्ट कैसे करें?
नहीं, अगर आपकी गाड़ी की बैटरी पूरी तरह से खत्म हो गई हैं तो आपको गाड़ी को किसी दूसरी बैटरी की मदद से स्टार्ट करना पड़ेगा।
बैटरी के टर्मिनल पर लगे जंग को घर पर कैसे साफ करे?
बैटरी टर्मिनल पर लगे जंग को साफ करने के लिए बैटरी टर्मिनल पर खौलता हुआ पानी धीरे धीरे से डाले और टर्मिनल को ब्रश से साफ करें।
1 thought on “बैटरी डाउन होने पर कार या गाड़ी कैसे स्टार्ट करे?। How to start a car or vehicle when the battery is down”